पुस्तक संगीत के सामान्य श्रोता को यह आसान ढंग से संगीत के शास्त्रीय तत्वों की जानकारी उपलब्ध करा देती है और गीतों के नोटेशन्स और लता के गायन की बारीकियों को उजागर करके संगीत के पारखी श्रोताओं को भी ज्ञान से समृद्ध करती है|

कॉफी टेबल बुक के रूप में छ्पी पुस्तक काफी आकर्षक है और लेखक की धर्मपत्नी श्रीमती सई देशपांडे जी के बनाए लता मंगेशकर के रेखाचित्र पुस्तक की अन्य विशेषता हैं| हिन्दी फ़िल्म संगीत पर छपी पुस्तकों के संग्रहकर्ताओं के लिए तो यह आवश्यक पुस्तक है ही साथ ही लता मंगेशकर के बेहद उच्च गायन स्तर के रहस्य से बहुत हद तक परिचित होने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए यह पुस्तक बेहद सहायक सिद्ध हो सकती है| संगीत के विद्यार्थियों और शोधार्थियों सहित गायन के क्षेत्र में सक्रिय होने वाले प्रत्येक प्रतिभाशाली व्यक्ति के लिए इस पुस्तक से परिचित होना बेहद आवश्यक है|

लता श्रुति-संवादलता संगीत संसार पर केन्द्रित अनूठी पुस्तक है और अपने को समृद्ध करने के लिए  पाठकों को स्वयं ही इस पुस्तक की आत्मा तक पहुँचना होगा|

लता मंगेशकर की अद्भुत मेधा द्वारा विकसित गायन परंपरा आने वाली पीढ़ियों के सामने सजीव बनी रहे इस लक्ष्य को पाने में पुस्तक “लता श्रुति-संवाद” एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी|

….[राकेश]


Discover more from Cine Manthan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.