हिंदी फ़िल्म संगीत के महारथी पिता- पुत्र ( सचिन देव बर्मन एवं राहुल देव बर्मन) की जोड़ी के कोलकाता स्थित घर की जर्जर हालत के फोटो में घर के बाहर लगी नेमप्लेट भी सामने आती है| और पत्थर की शिला पर अंगरेजी में गढ़ा गया नाम अपने आप देखने वाले का ध्यान आकर्षित कर लेता है|
वहां अंगरेजी में Sachin Dev Barman लिखा हुआ है जबकि फिल्मों के क्रेडिट्स में और भारतीय डाक विभाग द्वारा सचिन देव बर्मन और राहुल देव बर्मन के सम्मान में ज़ारी किये गए डाक टिकटों में भी Burman लिखा पाया जाता है|
समय के किस मोड़ पर बर्मन पिता पुत्र ने अंगरेजी में अपने सरनेम की स्पेलिंग (BARMAN) से (BURMAN) की होगी? या कि यह नाम पट्टिका बनाने वाले कारीगर की एक गलती ही है और उसने ही गलत स्पेलिंग गढ़ दी और सचिन देव बर्मन ने उसे सुधार नहीं| या कि बर्मन की अंगरेजी स्पेलिंग में Burman और Barman दोनों प्रारूप स्वीकृत थे उस दौर में|
डाबर इण्डिया के संस्थापक डॉ एस के बर्मन अंगरेजी में (S K Burman) ही लिखते थे|
Discover more from Cine Manthan
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Leave a comment