अद्भुत स्त्री
———————-
सुन्दर स्त्रियाँ उत्सुक रहती हैं
जानने के लिए कि कहाँ छिपे हैं
मेरे चुम्बकीय व्यक्तित्व के रहस्य?
खूबसूरती की उनकी परिभाषा की समझ से
मैं किसी भी हिसाब से खूबसूरत नहीं हूँ
न ही मैं फैशन मॉडल्स जैसी शारीरिक गठन वाली हूँ
लेकिन जब में अपने रहस्य उनके सामने खोलना शुरू करती हूँ
तो वे सोचती हैं कि
मैं झूठ बोल रही हूँ |
मैं कहती हूँ ध्यान से तो देखो,
मेरी बाहों के रहस्यमयी घेरे
मेरे नितंबों के आकर्षक फैलाव
लंबे-लंबे डग भरती मेरी मदभरी चाल
मेरे ओठों की कटीली चितवन|
कितना सौंदर्य मेरे व्यक्तित्व से
बिखर बिखर जाता है|
मैं एक स्त्री हूँ,
असाधारण रूप से
अद्भुत स्त्री
हाँ हूँ मैं एक असाधारण स्त्री|
मैं जब प्रवेश करती हूँ न किसी कक्ष में
जैसी मैं हूँ,
उसी अपने सारे वजूद को साथ लिए
तो पुरुष,
वे सब खड़े हो जाते हैं
या अपने घुटनों के बल बैठ जाते हैं
वे मेरे इर्द गिर्द
ऐसे एकत्रित हो जाते हैं
जैसे छत्ते के चारों ओर मधुमक्खियाँ|
मैं बताती हूँ कि
रहस्य तो छिपा है
मेरी आँखों में बसी आग में
मेरे दांतों की चमक में
मेरी कमर की लचक में
मेरे पैरों के जोश में|
मैं एक स्त्री हूँ
असाधारण रूप से
अद्भुत स्त्री
हाँ हूँ तो मैं एक असाधारण स्त्री| |
पुरुष खुद अचरज करते हैं
कि वे ऐसा क्या देखते हैं मुझमें
वे कोशिश तो बहुत करते हैं
पर कभी छू नहीं पाते
मेरे अंदुरनी रहस्य को
जब मैं उन्हें दिखाने की कोशिश करती हूँ
वे कहते हैं –
वे देख नहीं पा रहे अभी भी|
मैं कहती हूँ,
रहस्य तो छिपा है
मेरी रीढ़ की चाप में
मेरी मुस्कान के सूरज में
मेरे वक्षस्थल के उठान में
मेरे मनोहरी सलीकों में|
मैं एक स्त्री हूँ
असाधारण रूप से
अद्भुत स्त्री
हाँ हूँ मैं एक असाधारण स्त्री| |
अब तुम्हें समझ आ गया होगा
क्यों मेरा सिर झुका हुआ नहीं रहता है?
मैं शोर नहीं मचाती,
कूद-फांद नहीं करती
अपनी उपस्थिति जताने के लिए
मुझे प्रयास नहीं करने पड़ते
जब तुम मुझे देखो न कभी
अपने पास से जाते हुए
तुम्हारे अंदर मुझे लेकर गर्व का भाव जगना चाहिए|
मैं कहती हूँ,
मेरे चुम्बक का रहस्य
छिपा है –
मेरे जूते की हील की खट-खट में
मेरे बालों की घुंघराली लटों में
मेरे हाथों की हथेलियों में
मेरी देखरेख करने की कला में,
‘क्योंकि’ मैं एक स्त्री हूँ
असाधारण रूप से
अद्भुत स्त्री,
हाँ हूँ तो सही मैं एक असाधारण स्त्री| |
Phenomenal Woman by Maya Angelou
हिंदी अनुवाद – …[राकेश]
Discover more from Cine Manthan
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Leave a comment