

इन्स्पेक्टर सात्यिकी की भूमिका में Parambrata Chatterjee सहज और आकर्षक लगे हैं|
विद्या बालन के अलावा सबसे ज्यादा ध्यान खींचते हैं Saswata Chatterjee जिन्होंने बॉब विश्वास की भूमिका निभाई है| उनकी मुस्कान और उनकी शैतानियत का संगम एक आकर्षक स्क्रीन प्रेजेंस उत्पन्न करता है|
मिलन दामजी की सशक्त और रहस्यमयी भूमिका ऐसी थी कि एक सशक्त अभिनेता इस भूमिका को यादगार बनाकर फ़िल्म की गुणवत्ता और बढ़ा देता पर Indraneil Sengupta का अभिनय प्रदर्शन इस भूमिका में औसत रहता है|
विद्या बालन के चरित्र के कन्धों पर ही फ़िल्म का दारोमदार टिका हुआ है और वे भरकस प्रयास करके कहानी को एक रोचक फ़िल्म बनाती हैं|
…[राकॆश]
Discover more from Cine Manthan
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 Pingback