1976 में प्रदर्शित हुयी फ़िल्म – ज़िद, के अभी 50 साल भी पूरे नहीं हुए लेकिन निर्देशक विजय द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म बहुत सालों से लापता है| चूंकि इसकी डीवीडी और शायद वीसीडी भी कभी प्रदर्शित नहीं हुयी तो वीएचएस फ़ॉर्मेट में ही यह कुछ लोगों के पास उपलब्ध हो सकती है| चूंकि यह अभी यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है लेकिन इसके 2-3 गीत देखे जा सकते हैं तो यह ऐसे लोगों के पास है जो फिल्मों और उनसे जुडी सामग्री का व्यापार करते हैं|
हिंदी सिनेमा में युवाओं, विशेषकर किशोर चरित्रों को लेकर बहुत ही कम अच्छी फ़िल्में बनी हैं| पहले ऋषि कपूर और उसके बाद सचिन ही ऐसे अभिनेता हुए जिनके साथ ऐसी फ़िल्में बनाई जा सकती थीं| इन्हीं दोनों को कक्षा 11 या 12 में पढ़ने वाले विद्यार्थी की भूमिकाएं दी जा सकती थीं, जिससे वे विश्वसनीय लगें|


…[राकेश]
Discover more from Cine Manthan
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Leave a comment