वह अपने घर का तमाम जरूरी सामान एक ट्रक में लदवाकर दूसरे शहर जा रहा था कि रास्ते में लोगों ने उसे रोक लिया|
एक ने ट्रक के सामान पर नज़र डालते हुए कहा,
” देखो यार, कितने मजे से अकेला इतना सामान उडाये चला जा रहा है|”
सामान के मालिक ने कहा,
”जनाब माल मेरा है|”
दो तीन आदमी हँसे,
” हम सब जानते हैं|”
एक आदमी चिल्लाया,
”लूट लो! यह अमीर आदमी है, ट्रक लेकर चोरियां करता है|”
Discover more from Cine Manthan
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Leave a comment