अभी तो कहने को कई बातें शेष हैं,
घटनाएं जिन्हें हमने जिया,
बातें जो हमने सीखीं,
वस्तुएं जिन्हें हमने देखा,
और मुलाकातें जो कई बार हुईं
और वे मुलाकातें जो हुईं सिर्फ एक ही बार होकर रह गयीं,
हर फूल इंतजार कर कर रहा है अपना वर्णन किये जाने का,
धूल का हरेक कण इस लायक है कि उस पर ध्यान दिया जाए,
मगर जब इन पर कुछ कहने का मौक़ा आएगा
तो इनमें से सिर्फ एक,
और उस एक के भी कुछ ही टुकड़े समा पायेंगें कहने में,
जहां तक स्मृतियों का सवाल है,
मनुष्य करोड़पति होता है,
मगर जब उन्हें कलमबद्ध करने का वक्त्त आता है तो
वह खुद को कंगाल पाता है,
लगभग हर महत्वपूर्ण चीज किताब के बाहर छूट जाती है,
और अंदर रह जाते हैं
चंद टुकड़े और स्वप्न|
Sándor Weöres, की मूल हंगेरियन कविता के अंगरेजी अनुवाद से किया गया हिंदी अनुवाद
Discover more from Cine Manthan
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 Pingback